पंजाब में शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव आ रहे हैं. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दूरगामी विजन के मुताबिक पंजाब के उज्जवल भविष्य के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. मान सरकार पंजाब के सरकारी स्कूलों का अधुनिकीकरण कर रही है. स्कूलों में उन्नत सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. स्कूलों में योग्य शिक्षकों की नियुक्ति के साथ ही गुणवत्तापूर्ण सुविधा के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में मान सरकार की सरकारी स्कूलों के लिए ‘फ्री बस योजना’ से बड़ी संख्या में बच्चों को आवागमन की सुविधा मिल रही है.
‘फ्री बस योजना’
आवागमन की दुर्गम स्थिति और स्कूलों की बदहाल व्यवस्था के चलते पंजाब के सरकारी स्कूलों में बच्चों का ड्रॉपआउट एक बड़ी समस्या बन गई थी.
पंजाब का नेतृत्व संभालने के साथ मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने यह सुनिश्चित किया कि सुविधाओं के अभाव में कोई बच्चा स्कूल ना छोड़े. इस समस्या के समाधान के लिए मान सरकार ने पंजाब के सरकारी स्कूलों में ‘फ्री बस योजना’ की शुरुआत की है. इस योजना के तहत सरकारी स्कूल के 30 किलोमीटर के दायरे में इस य में इस योजना का लाभ दिया जा रहा हुआ.
आंकड़े बता रहे सफलता की कहानी
पंजाब में मान सरकार द्वारा शुरू की गई फ्री स्कूल बस योजना से 200 से अधिक स्कूल जोड़े गए हैं. इनमें 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस हैं. इन स्कूलों के माध्यम से पूरे राज्य में 10,448 से अधिक विद्यार्थियों को फ्री बस सेवा का लाभ दिया जा रहा है. इस योजना से प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के साथ ही छात्राओं का सफर सुगम और सुरक्षित हो रहा है. अभिभावक भी मान सरकार के इस शानदार कदम से बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
पंजाब के सरकारी स्कूलों में छात्रों की सुविधा और ड्रॉपआउट को कम करने के उद्देश्य से पंजाब के सरकारी स्कूलों के लिए शुरू की गई बस सेवा से सरकारी स्कूलों के छात्रों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है.
डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.