
दीपावली पर्व, गोवर्धन पूजा और भैयादूज के त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने हरिद्वार शहर के लिए विशेष यातायात प्लान जारी कर दिया है। 17 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक पूरे आठ दिन शहर में नो-एंट्री, वन-वे और पार्किंग की विशेष व्यवस्था लागू रहेगी। पुलिस ने आम जनता से त्योहार के दौरान निर्धारित मार्गों और पार्किंग नियमों का पालन करने की अपील की है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सभी थाना प्रभारियों को इस यातायात प्लान का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
ज्वालापुर क्षेत्र में नो-एंट्री और पार्किंग व्यवस्था
नो-एंट्री (सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक): कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में जटवाड़ा पुल से दुर्गा चौक, रेलचौकी और सेक्टर-2 से भगतसिंह चौक तक भारी और लोडिंग वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
सार
11173 Followers
हरिद्वार
पुलिस ने आम जनता से त्योहार के दौरान निर्धारित मार्गों और पार्किंग नियमों का पालन करने की अपील की है।
Festive Season Haridwar Police issue 8 days special traffic plan effective from October 17 to 24 October
हरिद्वार – फोटो : अमर उजाला
Reactions
विज्ञापन
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
दीपावली पर्व, गोवर्धन पूजा और भैयादूज के त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने हरिद्वार शहर के लिए विशेष यातायात प्लान जारी कर दिया है। 17 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक पूरे आठ दिन शहर में नो-एंट्री, वन-वे और पार्किंग की विशेष व्यवस्था लागू रहेगी। पुलिस ने आम जनता से त्योहार के दौरान निर्धारित मार्गों और पार्किंग नियमों का पालन करने की अपील की है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सभी थाना प्रभारियों को इस यातायात प्लान का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
ज्वालापुर क्षेत्र में नो-एंट्री और पार्किंग व्यवस्था
नो-एंट्री (सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक): कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में जटवाड़ा पुल से दुर्गा चौक, रेलचौकी और सेक्टर-2 से भगतसिंह चौक तक भारी और लोडिंग वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
पार्किंग स्थल: बीएचईएल, सिंहद्वार-आर्यनगर चौक, दुर्गा चौक और रानीपुर मोड़ से ज्वालापुर आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इनमें ज्वालापुर इंटर कॉलेज, रेलवे स्टेशन पार्किंग, भगतसिंह चौक से सेक्टर-2 के बीच खाली स्थान, भाईचारा होटल के पास और डॉ. चंदेला अस्पताल के सामने पार्किंग स्थल शामिल हैं।
ट्रैफिक नियंत्रण: सेक्टर-2 बैरियर, दुर्गा चौक, रेलवे अंडरपास, श्रीराम चौक, घासमंडी चौक, रामलीला ग्राउंड और मैदानियान में पुलिस की विशेष तैनाती रहेगी।
वन-वे व्यवस्था: रानीपुर मोड़ पर ट्रैफिक दबाव बढ़ने की स्थिति में बीएचईएल और सेक्टर-2 से आने वाले वाहनों को भगतसिंह चौक से टिबड़ी मार्ग होते हुए पुराने रानीपुर मोड़ तक वन-वे संचालित किया जाएगा।
प्रतिबंध: श्रीराम चौक से कटहरा बाजार तक सभी प्र
कार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
कनखल क्षेत्र में यातायात व्यवस्था
नो-एंट्री (सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक): थाना कनखल क्षेत्र में सिंहद्वार से जगजीतपुर चौकी तक सभी लोडिंग वाहनों की एंट्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
पार्किंग: वाहन पार्किंग के लिए कृष्णानगर पुलिया से प्रेमनगर चौक तक नहर पटरी मार्ग के किनारे खाली स्थानों का उपयोग किया जाएगा।
बैरियर: सिंहद्वार, देशरक्षक तिराहा और चौकी जगजीतपुर पर बैरियर लगाए जाएंगे।
डायवर्जन: ट्रैफिक दबाव बढ़ने की स्थिति में शंकर आश्रम, जहान्वी डेल और रामदेव पुलिया मार्ग से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
रानीपुर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था
– नो-एंट्री (सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक): कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में चिन्मय चौक से शिवालिकनगर चौक, बसपा तिराहा और सलेमपुर चौक तक भारी और छोटे लोडिंग वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
– पार्किंग: रोशनाबाद और बीएचईएल से शिवालिकनगर आने वाले वाहनों के लिए चिन्मय डिग्री कॉलेज और सीआईएसएफ गेट के पास पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।- चेकिंग: शिवालिकनगर चौक और बसपा तिराहा पर पुलिस की चेकिंग व्यवस्था रहेगी।
पुलिस ने की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि बाजार में वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें और भीड़ वाले इलाकों में दोपहिया वाहन का इस्तेमाल करें। नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर टोइंग कार्रवाई की जाएगी। नो-एंट्री और वन-वे नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। साथ ही व्यापारियों से भी अनुरोध किया गया है कि वे ग्राहकों को अपनी दुकान के आगे वाहन खड़ा करने की बजाय निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहन लगाने के लिए प्रेरित करें।