
गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित ‘निवेश उत्सव’ के दौरान प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि “उत्तराखंड आकर मैं नई ऊर्जा लेकर जाता हूं।” उन्होंने कहा कि एक पहाड़ी राज्य में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश लाना किसी पराक्रम से कम नहीं है, और इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विशेष धन्यवाद बनता है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी तीखा हमला करते हुए उसे “विकास विरोधी मानसिकता” वाली पार्टी बताया।
“धरातल पर उतरा निवेश, यही असली पराक्रम”
गृह मंत्री शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत उत्तराखंड की “प्राकृतिक संपदा और रणनीतिक महत्ता” का उल्लेख करते हुए की। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड की नदियां आधे भारत को पीने और सिंचाई का पानी देती हैं। यहां की ऊर्जा, प्रकृति और संस्कृति देश को प्रेरणा देती हैं। जब भी यहां आता हूं, नई ऊर्जा लेकर लौटता हूं।” उन्होंने याद दिलाया कि 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कहा था कि “एमओयू लाना नहीं, बल्कि उसे धरातल पर उतारना असली पराक्रम है।” आज उसी का परिणाम है कि एक लाख करोड़ रुपये का निवेश केवल कागज़ों तक सीमित न रहकर वास्तव में जमीन पर उतरा है।
कठिनाईयों के बीच ऐतिहासिक सफलता
अमित शाह ने कहा कि पहाड़ी राज्य में निवेश लाना “पहाड़ चढ़ने जैसा कठिन” काम होता है। लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “विपरीत परिस्थितियों और मिथकों को तोड़ते हुए” इस असंभव को संभव कर दिखाया है। “उत्तराखंड में अब तक 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश आ चुका है, जिससे 81 हजार से अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न हुए हैं। यह विकास की नई इबारत है।”
कांग्रेस पर तीखा हमला: “राज्य आंदोलनकारियों पर अत्याचार किया”
अपने संबोधन में अमित शाह ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब उत्तराखंड राज्य का आंदोलन चल रहा था, तब कांग्रेस ने आंदोलनकारियों पर लाठी-डंडे चलवाए। “भाजपा और प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड राज्य बनाया। अटल जी ने तीन राज्य बनाए – उत्तराखंड, झारखंड और छत्तीसगढ़ – और आज तीनों अपने पैरों पर खड़े होकर आत्मनिर्भर बन चुके हैं।” उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार इन नए राज्यों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में लगी हुई है और उत्तराखंड को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है।
“2027 तक भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था”
देश की आर्थिक प्रगति पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि भारत ने बीते वर्षों में अभूतपूर्व आर्थिक गति पकड़ी है और “2027 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की दृढ़ता और जनसमर्थन का नतीजा होगा।” उन्होंने निवेश को “आर्थिक क्रांति” का आधार बताते हुए कहा कि उत्तराखंड जैसे राज्य यदि निवेश के केंद्र बन सकते हैं, तो देश के हर हिस्से में आर्थिक सशक्तिकरण की लहर दौड़ सकती है।
मोदी सरकार बनाम मनमोहन सरकार: आंकड़ों के जरिए कांग्रेस पर वार
गृह मंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अच्छे कामों पर राजनीति की है।
उन्होंने तुलनात्मक आंकड़े रखते हुए कहा कि, मनमोहन सिंह सरकार (2004–2014) ने उत्तराखंड को 53,000 करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी सरकार (2014–2024) ने 1,86,000 करोड़ रुपये राज्य के विकास के लिए दिए हैं। “कांग्रेस की सोच सिर्फ वोट बैंक की रही है, जबकि भाजपा की सोच राष्ट्र निर्माण की है।” शाह ने व्यंग्य करते हुए कहा कि अब कांग्रेस में “कुछ ही लोग बचे हैं, और वो भी कुछ वर्षों में दिखाई नहीं देंगे।”
धामी सरकार की तारीफों के पुल
अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य की छवि बदल दी है। “उत्तराखंड में प्रशासनिक व्यवस्था सुधरी है, निवेशकों का भरोसा बढ़ा है, और विकास अब लोगों को दिखाई दे रहा है।” उन्होंने मुख्यमंत्री को “युवा, संकल्पबद्ध और दूरदर्शी नेतृत्व का प्रतीक” बताया और कहा कि देश के अन्य राज्यों को भी उत्तराखंड के इस मॉडल से सीखना चाहिए।