- कलियुग के जागृत देवता काल भैरव
- केदारनाथ के पहले रावल हैं भैरव नाथ
देहरादून: (राज्य की बात) देश में भैरव बाबा को समर्पित कई मंदिर हैं, जिनकी अपनी मान्यता और महत्व है। ऐसा ही काल भैरव का सिद्द मंदिर है ऋषिकेश के भट्टोवाला में, यहां भैरव बाबा के उपासक संजय बिष्ट जी बाबा का दरवार लगाते हैं। बताया जाता है कि संजय बिष्ट जी पर 5 वर्ष से बाबा काल भैरव का अंश आता है। वह मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के रहने वाले है। पिछले एक दशक से ज्यादा समय से दरवार के माध्यम से लोगों की मदद कर रहे हैं।
यहां लोग दूर-दूर से बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं। इस मंदिर की एक ओर खास बात ये है कि बाबा के उपासक संजय बिष्ट जी चावल देखते हैं और दूर-दूर से आए अनजान लोगों को उनके नाम, जाति, जिले का नाम लेकर बुलाते हैं। सिर्फ यही नहीं उक्त की समस्या क्या है, कितनी है और कब से है। बता देते हैं साथ ही निवारण भी बता देते हैं।
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ लोग मंदिरों और दरवारों में हरियाली उगाने और देव डोली को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं इसी पर सत्य वाणी के संवाददाता ने काल भैरव के उपासक संजय बिष्ट जी से खास बातचीत की।
जानिए क्या कहा काल भैरव के उपासक संजय बिष्ट जी ने…
https://www.facebook.com/watch/?mibextid=xfxF2i&v=1424382931597010&rdid=ce8LMbHZFnRXpDH3