
पंजाब में आतंक और नशे के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस और जिला देहाती पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और साथ ही पाकिस्तान से जुड़े दो नशा तस्करों को भारी मात्रा में हेरोइन और हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
इन कार्रवाइयों ने पंजाब में सुरक्षा और मादक पदार्थों की तस्करी के आपराधिक गठजोड़ को लेकर गहराते खतरे की ओर स्पष्ट संकेत दिए हैं।
आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़: BKI ऑपरेटिव गिरफ्तार
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक खुफिया ऑपरेशन में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सक्रिय आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त कर दिया है। इस मॉड्यूल का संचालन ब्रिटेन स्थित आतंकवादी हैंडलर धर्म सिंह उर्फ धर्म संधू कर रहा था, जो पाकिस्तान के कुख्यात आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है।
पुलिस ने इस नेटवर्क से जुड़े स्थानीय ऑपरेटिव ओंकार सिंह को गिरफ्तार किया है। ओंकार सिंह के कब्जे से 6 अत्याधुनिक पिस्तौलें बरामद की गई हैं:
- 4 ग्लॉक 9MM पिस्तौल
- 2 PX5 (.30 बोर) पिस्तौल
पुलिस ने ओंकार सिंह के खिलाफ यूएपीए (UAPA) और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पूछताछ के दौरान ओंकार ने कबूला है कि उसे यह हथियार ब्रिटेन से निर्देश लेकर विभिन्न इलाकों में सप्लाई करने थे।
धर्म संधू की भूमिका पर संदेह गहराया
जांच में यह सामने आया है कि ब्रिटेन स्थित धर्म संधू, पंजाब में सक्रिय आतंकी मॉड्यूल्स को डिजिटल माध्यमों और हवाला नेटवर्क के जरिये फंडिंग और हथियार मुहैया करवा रहा है। वह पाकिस्तान में मौजूद हरविंदर रिंदा के निर्देश पर काम करता है। पुलिस अब संधू और अन्य विदेशी नेटवर्क्स की कुंडली खंगाल रही है।
पुलिस का बयान
अमृतसर पुलिस कमिश्नर ने प्रेस वार्ता में कहा: “हमने एक बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम किया है। यह सिर्फ हथियार बरामदगी नहीं है, बल्कि पंजाब में आतंकी गतिविधियों के नए मंसूबों की कड़ी को तोड़ने में यह कार्रवाई बेहद अहम साबित होगी।”
6.15 किलो हेरोइन और पिस्तौल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
दूसरी बड़ी कार्रवाई अमृतसर देहाती पुलिस के स्पेशल सेल ने की है, जहां दो कुख्यात ड्रग तस्कर लवप्रीत सिंह और बलविंदर सिंह, निवासी कस्बा लोपोके, को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 6.15 किलो हेरोइन, 1 पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस, ₹10,000 की ड्रग मनी बरामद की हैं
जांच में यह भी सामने आया है कि इन तस्करों के तार पाकिस्तान के ड्रग सप्लायर्स से जुड़े हुए हैं। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान से सीमा पार ड्रोन या मानव माध्यमों से हेरोइन भारत भेजी गई थी, जिसे इन तस्करों ने रिसीव किया।
पुलिस को शनिवार सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि लवप्रीत और बलविंदर सिंह हेरोइन की डिलीवरी देने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी ट्रैप लगाकर दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। वहीं से हेरोइन और हथियार भी जब्त किए गए।
पूछताछ जारी, बड़ा नेटवर्क सामने आने की आशंका
दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, और पुलिस को उम्मीद है कि इस मॉड्यूल से जुड़े और नाम सामने आ सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि इनका नेटवर्क सीमा के दोनों तरफ फैला हुआ है और यह एक संगठित गिरोह की तरह काम कर रहा है।
क्यों है यह मामला महत्वपूर्ण?
पंजाब में हाल के वर्षों में ड्रग तस्करी और आतंकी गतिविधियों के आपसी संबंधों ने एक नया हाइब्रिड खतरा खड़ा कर दिया है। हथियार और नशे की समानांतर तस्करी, युवाओं की कट्टरपंथी सोच में झोंकने की साजिशें और विदेशी फंडिंग इन खतरों को और जटिल बना रही हैं। हरविंदर रिंदा, जो पाकिस्तान में बैठा भारत विरोधी गतिविधियों को संचालित कर रहा है, पिछले कुछ वर्षों से पंजाब में हिंसा, टारगेट किलिंग और हथियार तस्करी के मामलों में संदिग्ध है। धर्म संधू जैसे विदेशी हैंडलर, वर्चुअल माध्यमों से भारत के युवाओं को कट्टरपंथ की ओर धकेल रहे हैं।