इस साल पेरिस में आयोजित ओलंपिक गेम्स 2024 में कई भारतीय खिलाड़ियों ने देश का गौरव बढ़ाते हुए कई मेडल्स अपने नाम कर लिए. उन्हीं में से एक दो मेडल जीतकर सुर्खियों में आईं ओलंपियन मनु भाकर का भी नाम शामिल है. जो हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ की हॉट सीट पर बैठीं. सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर मनु भाकर के कई प्रोमो वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वो अमिताभ बच्चन के साथ बात करती नजर आ रही हैं.
इसी दौरान वो बिग बी के सामने उनकी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म का डायलॉग बोलती भी नजर आ रही हैं. केबीसी 16 का ये एपिसोड 5 सितंबर को रात 9 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा. वहीं, प्रोमो देखने के बाद फैंस इस एपिसोड के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जारी किए गए प्रोमो में मनु अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म ‘मोहब्बतें’ का फेमस डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं. सोनी टीवी ने इस एपिसोड की प्रोमो शेयर करते वीडियो लिखा, ‘देश की शान मनु भाकर केबीसी में सबका दिल जीतने आ रही हैं’.
साथ ही उन्होंने आगे लिखा, ‘इस शो में मनु के साथ कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले अमन सहरावत भी आएंगे’. प्रोमो में मनु ने अमिताभ बच्चन से उनकी फिल्म ‘मोहब्बतें’ का एक डायलॉग बोलने की इजाजत मांगी. उन्होंने कहा, ‘मैंने वो डायलॉग बहुत पहले देखा था, जब मैंने फिल्म देखी थी. तो क्या मैं बोल सकती हूं’? इस पर बिग बी ने हंसते हुए कहा, ‘अगर अच्छा लगे तो बोलिए’. फिर मनु ने फिल्म का मशहूर डायलॉग बोला, ‘परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन, हमारे इस गुरुकुल के तीन स्तंभ हैं. इन्हीं के आधार पर हम तुम्हारा आने वाला कल बता सकते हैं’.
मनु भाकर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और काफी पसंद भी किया जा रहा है. फैंस इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. मनु भाकर इस समय महज 22 साल की हैं और इस उम्र में उन्होंने अपने दमदार खेल से बड़ा इतिहास रच दिया है. वे आजादी के बाद पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने एक ही ओलंपिक खेलों में दो मेडल जीते हैं. ये उपलब्धि उन्होंने 2024 के पेरिस ओलंपिक में हासिल की है. मनु ने पेरिस 2024 के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ये मेडल जीते हैं.