पंतनगर/ रुद्रपुर: पंतनगर एयरपोर्ट में तैनात एटीसी इंचार्ज आशीष कुमार चौसाली का शव उसी के कमरे में संदिग्ध परस्थितियों में पंखे की कुंडी से लटकता हुआ मिला है।
आशीष ने महिलाओं की तरह मेकअप किया हुआ था और शव फंदे से झूल रहा था, इस तरह का प्रकरण सामने आने के बाद पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है। मृतक की पत्नी पिथौरागढ़ में सेंट्रल स्कूल में शिक्षिका है और गर्भवती बताई जा रही है जबकि मृतक के पिता पुलिस के रिटायर्ड दरोगा थे। बहरहाल इस मामले के पीछे की कहानी को पुलिस जल्द सुलझाने की बात कह रही है।
पिथौरागढ़ शहर निवासी आशीष चैसाली (35) पुत्र खीमानंद स्व. चैसाली पंतनगर एयरपोर्ट में एटीसी इंचार्ज के पद पर कार्यरत थे और एयरपोर्ट परिसर में बने सरकारी आवास में रहते थे। उनके साथ उनका भतीजा आकाश भी रहकर सिडकुल की किसी कंपनी में काम करता है। रविवार की रात आशीष का फुफेरा भाई उनके यहां आया था। तीनों ने एक साथ खाना खाया, जिसके बाद लगभग साढ़े दस बजे आकाश व परिचित वहीं सो गए जबकि आशीष दूसरे कमरे में सोने चला गया।
सोमवार सुबह लगभग छह बजे आकाश ने आशीष के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। लगभग साढ़े आठ बजे उसने पुनः आशीष के कमरे का दरवाजा खटखटाया, परंतु फिर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उसने आस पड़ोस से आशीष के सहकर्मियों को बुलाया और उनके सहयोग से दरवाजे को तोड़ा, तो अंदर आशीष को पंखे में फंदे से लटके पाया। जिसके बाद एयरपोर्ट डायरेक्टर को सूचना देकर आशीष के शव को एयरपोर्ट की एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार आशीष शादीशुदा था और उसकी एक तीन वर्ष की बेटी सहित पत्नी गर्भवती है और वह पिथौरागढ़ सेंट्रल स्कूल में शिक्षिका है।
आशीष की मां भी सरकारी शिक्षिका हैं और पिता पुलिस विभाग में दरोगा थे, जिनकी लगभग दो वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। इसके अलावा आशीष का एक छोटा भाई भी है, जो शादीशुदा और दिल्ली में कार्यरत है। मृतक की पंतनगर के बड़ी मार्केट में कई व्यावारियों से अच्छी मित्रता थी। उनके अनुसार आशीष बहुत ही मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्ति था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फंदे पर लटका आशीष महिला के गेटअप में था। उसने नीचे पाजामा, ब्लाउज और उसके ऊपर नाइटी पहन रखी थी। इतना ही नहीं उसने ब्लाउज के अंदर प्लास्टिक के कृत्रिम अंग भी लगाए थे। साथ ही लंबे बालों की विग पहनने के साथ ही होंठों पर लिपिस्टिक और माथे में बिंदी भी लगाई थी। हालांकि फंदे से शव उतारने के बाद लोगों ने उसकी नाइटी और विग उतारकर कंबल में लपेट दिया।