रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग के डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अपने अनुभव का सहारा बनाया है। वर्ष 2003 से 2015 तक रेडियोलॉजिस्ट के रूप में काम करने वाले डॉ. गहरवार अब उत्तराखंड की जनता को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
आस-पास के जिन अस्पतालों में रेडियोलॉजिस्ट नहीं होते, वहां डीएम खुद रेडियोलॉजिस्ट के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं, उनकी इस मुहिम को खूब सराहा जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को डीएम डॉ. सौरभ गहरवार टिहरी के भिलगंना पहुंचे। यहां उन्होंने सीएचसी बेलेश्वर अस्पताल में 132 गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया। अस्पताल में बासर, मारवाड़ी, पिस्वाड़, अपर केमर, नैलचामी और अखोड़ी जसे गांवों से महिलाएं पहुंची थी। गांव के लोगों ने आभार जताते हुए उनके काम की सराहना की। साथ ही उनसे हर महीने अस्पताल में आकर अल्ट्रासाउंड करने का आग्रह भी किया।
टिहरी के भिलगंना अस्पताल में ग्रामीणों ने कहा कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन तो है, लेकिन रेडियोलॉजिस्ट नहीं है। ऐसे में लोगों को अल्ट्रासाउंड के लिए देहरादून, ऋषिकेश या टिहरी के मुख्य अस्पताल जाना पड़ता है। गांव में ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलने लगेगी तो लोगों के हजारों रुपये बचेंगे, उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा। बता दें कि 2016 बैच के आईएएस डॉ. सौरभ गहरवार अपने स्तर से क्षेत्र की चिकित्सा, शिक्षा, सड़क सहित अन्य जनसुविधाओं को बेहतर से बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। नई टिहरी में भी उन्होंने अपने कार्यकाल में सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड किए थे।