
गुजरात के अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे को लेकर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। इस भीषण दुर्घटना पर उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गहरा दुख व्यक्त किया है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने गुरुवार को एक बयान जारी कर बताया कि हादसे में दर्जनों लोगों के मारे जाने की आशंका के चलते पार्टी के सभी राजनीतिक और सांगठनिक कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिए गए हैं।
चौहान ने कहा कि भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व, विशेष रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के निर्देशों के तहत यह फैसला लिया गया है। केंद्र सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल के उपलक्ष्य में जो जनसंवाद, विकास यात्रा, और इन्फ्लुएंसर मीटिंग जैसे कार्यक्रम पूरे देशभर में आयोजित किए जा रहे थे, उन्हें तत्काल स्थगित कर दिया गया है।
विमान हादसे के चलते माहौल शोकाकुल
बता दें कि गुरुवार दोपहर को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से किसी के भी जीवित बचने की संभावना बेहद कम बताई जा रही है।
इस दुर्घटना की भयावहता को देखते हुए न सिर्फ केंद्र सरकार बल्कि सभी राज्यों में भाजपा ने अपने चल रहे आयोजनों को स्थगित कर दिया है। उत्तराखंड में भी इसी दिशा में कदम उठाते हुए प्रदेश भाजपा ने सभी राजनीतिक गतिविधियों को रोकने का निर्णय लिया है।
कार्यक्रमों को श्रद्धांजलि सभा में बदला गया
मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि कई जिलों में ऐसे कार्यक्रम पहले से संचालित हो रहे थे। इन आयोजनों को बीच में ही रोका गया और उन्हें श्रद्धांजलि सभा में परिवर्तित किया गया। इन सभाओं में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया और दो मिनट का श्रद्धांजलि वक्तव्य पढ़ा गया।
उन्होंने कहा, “यह केवल एक प्रशासनिक कदम नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना का प्रतीक है। भाजपा एक जिम्मेदार संगठन है और राष्ट्रीय शोक की इस घड़ी में हर प्रकार की संवेदनशीलता बरत रही है।”
इन्फ्लुएंसर मीट सहित अन्य कार्यक्रम रद्द
प्रदेश भाजपा द्वारा गुरुवार को जिला मुख्यालयों पर आयोजित किए जाने वाले सभी इन्फ्लुएंसर मीट, युवा संवाद, विकास गाथा प्रदर्शन, और जनसंवाद सम्मेलन जैसे कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं। चौहान ने कहा कि इन कार्यक्रमों को अब केंद्रीय नेतृत्व के अगले निर्देश मिलने तक स्थगित रखा जाएगा।
उन्होंने कहा, “हमारे लिए किसी भी आयोजन से ज्यादा जरूरी है देश के नागरिकों की सुरक्षा, संवेदना और सहयोग। यह वक्त जश्न का नहीं, बल्कि एकजुट होकर पीड़ितों के परिजनों के साथ खड़े रहने का है।”
मीडिया और सोशल मीडिया पर भी सावधानी के निर्देश
भाजपा के राज्य मीडिया विभाग की ओर से सभी जिलों को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि पार्टी से संबंधित सभी प्रचार-प्रसार गतिविधियों, सोशल मीडिया पोस्टिंग, और जनसंपर्क अभियानों को तत्काल रोका जाए।
यह निर्णय इसलिए लिया गया ताकि कोई भी ऐसा संदेश न जाए जो राष्ट्रीय शोक की भावना के विरुद्ध हो।
प्रदेश स्तर पर सोशल मीडिया सेल को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी आयोजन की तस्वीरें या वीडियो साझा न की जाएं और अगर कोई पोस्ट पूर्व निर्धारित थी तो उसे फिलहाल हटाया जाए।