देहरादून: देहरादून के लिए लखनऊ से वंदे भारत एक्सप्रेस 26 मार्च से नियमित रूप से दौड़ेगी। रेलवे ने 26 मार्च से वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के आदेश जारी कर दिए। हालांकि अब भी इसकी बुकिंग शुरू नहीं हो सकी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 मार्च को पटना-गोमतीनगर देहरादून-लखनऊ जंक्शन वंदे भारत और गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के प्रयागराज तक विस्तार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह ट्रेन लखनऊ से सुबह 5:15 मिनट पर चलेगी और दोपहर 1:35 बजे देहरादून पहुंचेगी। देहरादून से यह ट्रेन 2:25 बजे चलेगी और रात 10:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी।