नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर का मौसम एक बार फिर से बदल गया है। दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश (Delhi-NCR Rain) से मौसम सुहाना हो गया है, वहीं सर्दी भी बढ़ गई है। सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं। आज सुबह से ही राजधानी में बादल छाए हुए थे और हल्की बूंदाबांदी हो रही थी लेकिन सुबह 9 बजे के करीब अचानक बारिश तेज हो गई। ठंडी हवाओं का सिलसिला सुबह से ही जारी है। दिल्ली के लोगों को सर्दी से राहत मिली ही थी कि बारिश की वजह से एक बार फिर से ठंड लौटने की टेंशन बढ़ गई है। हालांकि बारिश का ये मौसम काफी सुहाना भी लग रहा है।
#WATCH | The National Capital experiences a change in weather with light drizzle.
Visuals from Janpath area pic.twitter.com/oAAHi8setd
— ANI (@ANI) March 2, 2024
दिल्ली के कुछ इलाकों में शुक्रवार रात को भी हल्की बूंदाबांदी हुई, जो आज सुबह तक भी जारी है। मौसम विभाग ने पहले ही शनिवार को हल्की बारिश का अनुमान जताया था। राजधानी का तापमान आज न्यूनतम 15 डिग्री और अधिकतम 23 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं 3 मार्च यानी कि रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग ने 3 मार्च को बारिश का अनुमान तो नहीं जताया है लेकिन आसमान में बादल छाए रह सकते हैं।